जामुड़िया.
आनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले जामुड़िया में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. जामुड़िया थाना क्षेत्र के वार्ड पांच के एबी पिट कोलियरी (बूथ संख्या 74) में प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले भाजपा के चुनावी बैनर को फाड़े जाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. गुरुवार को घटना की सूचना मिलते ही जामुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में लग गयी. घटना को लेकर भाजपा के जामुड़िया मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस समर्थित असामाजिक तत्वों ने इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया है. बैनर में देश के प्रधानमंत्री की तस्वीर और भाजपा का प्रचार स्लोगन लिखा था, जिसे ईर्ष्यावश फाड़ा गया है. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक देख तृणमूल अब क्षेत्र में अशांति फैलाने और डर का माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। भाजपा ने इस संबंध में जामुड़िया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.तृणमूल का पलटवार : जनता के आक्रोश का नतीजा
दूसरी ओर, टीएमसी ब्लॉक-1 अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. कहा कि भाजपा के पास कोई प्रमाण नहीं है कि बैनर किसने फाड़ा है. अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा कि आज आम जनता भाजपा से आक्रोशित है. जैसे एसआइआर हीयरिंग के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है, वो बर्दाश्त से बाहर है. हम बैनर फाड़ने की राजनीति नहीं करते, बल्कि जनता के लिए काम करते हैं और जनता हमारे साथ है. इस विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है या इसके पीछे कोई गहरी राजनीतिक साजिश है. क्षेत्र में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, पर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
