एसआइआर प्रक्रिया के विरोध में जामुड़िया में तृणमूल की रैली
राज्य में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही एसआइआर प्रक्रिया के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को जामुड़िया ब्लॉक-दो में एक जोरदार विरोध रैली निकाली.
दावा, ममता के विकास से 2021 से भी बड़ी जीत मिलेगी
प्रतिनिधि, जामुड़िया.
राज्य में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही एसआइआर प्रक्रिया के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को जामुड़िया ब्लॉक-दो में एक जोरदार विरोध रैली निकाली. इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली की शुरुआत ब्लॉक-दो के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय से हुई. यह रैली केंदा मोड़ से होते हुए खासकेंदा स्थित पार्टी कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई, जहां इसे एक बड़ी जनसभा में बदल दिया गया.
तृणमूल नेताओं ने इस दौरान चुनाव आयोग पर राजनीतिक पूर्वाग्रह से काम करने का सीधा आरोप लगाया. नेताओं ने दावा किया कि एसआइआर की प्रक्रिया को सत्तारूढ़ दल (केंद्र सरकार) द्वारा आगामी चुनावों में अनुचित लाभ हासिल करने के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों के कारण जनता का आशीर्वाद पूरी तरह से उनके साथ है. उन्होंने दृढ़ता से दावा किया कि आगामी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 2021 के परिणामों से भी बड़ी जीत हासिल होगी. इस विरोध प्रदर्शन और रैली में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना, उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती, महिला शाखा की अध्यक्ष पुतुल बनर्जी, असित मंडल, उदिप सिंह, राजू मुखर्जी, आदित्या लाहा, खालिद अंसारी सहित कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
