‘बांग्ला’ के अपमान के खिलाफ तृणमूल की रैली
रैली का नेतृत्व वार्ड 88 की पार्षद नेहा साव ने किया, जिसमें रानीगंज ब्लॉक टीएमसी महिला मोर्चा की सभी सदस्य शामिल थीं.
रानीगंज. केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर ‘बांग्ला’ भाषा के अपमान का आरोप लगाते हुए सोमवार को रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महिला मोर्चा ने विरोध रैली निकाली. यह रैली रानीगंज के तारबंगला पेट्रोल पंप से लेकर इतवारी मोड़ तक गयी. रैली का नेतृत्व वार्ड 88 की पार्षद नेहा साव ने किया, जिसमें रानीगंज ब्लॉक टीएमसी महिला मोर्चा की सभी सदस्य शामिल थीं. पार्षद नेहा साव ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में जिस तरह से बांग्ला भाषी लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है, वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाओं में से बांग्ला भी एक भाषा है, लेकिन भाजपा के नेता इसे भाषा मानने से इनकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह एक ””””बांग्लादेशी भाषा”””” है. पार्षद ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश एक राष्ट्र है, कोई भाषा नहीं.उन्होंने इसे बंगाल का अपमान बताते हुए कहा कि बंगाल ने हमेशा देश को सही राह दिखाई है, और यहां ईश्वर चंद्र विद्यासागर, कवि रवींद्रनाथ टैगोर, और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान व्यक्ति हुए हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है. नेहा साव, जो खुद एक हिंदी भाषी महिला हैं, ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से बंगाल में रह रहा है, लेकिन उन्हें कभी भी भाषा के आधार पर भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा.उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी बांग्ला भाषी के साथ भाषा के आधार पर भेदभाव या अत्याचार होता है, तो वह बिल्कुल अनुचित है.इसी के विरोध में आज यह रैली निकाली गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
