जामुड़िया में क्लब को लेकर भिड़े तृणमूल व भाजपा कर्मी, रहा तनाव
सूत्रों की मानें, तो खासकेंदा कारखाना पाड़ा इलाके में एक क्लब है, जहां भाजपा समर्थक आपस में बातचीत कर रहे थे.
जामुड़िया. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के डोबराना इलाके के खासकेंदा कारखाना पाड़ा में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गयी. स्थानीय एक क्लब को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गया. सूत्रों की मानें, तो खासकेंदा कारखाना पाड़ा इलाके में एक क्लब है, जहां भाजपा समर्थक आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थक वहां पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच बहस छिड़ गई. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए. इस घटना को लेकर भाजपा की ओर से जामुड़िया थाने में लिखित शिकायत की गयी है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि उक्त क्लब में कुछ असामाजिक तत्व गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थे. स्थानीय लोगों की शिकायत पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जब क्लब में निरीक्षण करने गए, तो उन्होंने वहां कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं और इसका विरोध किया.इसी विरोध के दौरान क्लब में मौजूद कुछ युवकों ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया और उनका पार्टी झंडा भी फेंक दिया गया ऐसा आरोप लगाया तृणमूल कांग्रेस की ओर से. इस टकराव के बाद जामुड़िया ब्लॉक 2 का इलाका तनावग्रस्त हो गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंदा फांड़ी की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
