बीरभूम : आदिवासियों का चक्का जाम, डीएम को ज्ञापन

जिले के दुबराजपुर के भादुलिया ग्राम में मौजूद कोयला परियोजना का काम बंद करऔर वाहनों का चक्का जाम कर स्थानीय आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By AMIT KUMAR | January 8, 2026 9:52 PM

बीरभूम.

जिले के दुबराजपुर के भादुलिया ग्राम में मौजूद कोयला परियोजना का काम बंद करऔर वाहनों का चक्का जाम कर स्थानीय आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. पांच सूत्रीय मांग को लेकर सुबह से ही यहां आदिवासियों का अवरोध जारी है. आदिवासियों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण के समय स्थानीय युवकों को नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, स्कूल बिजली व पानी की नि:शुल्क व्यवस्था, रास्तों और स्थानीय मंदिर का निर्माण कार्य आज तक नहीं हुआ है. वे अपनी मांगों को लेकर सुबह से ही कोयला अंचल में चलने वाले मार्ग को अवरोध कर रहे हैं. मांगों को मानने के बाद ही परिस्थिति सामान्य होगी. इस बाबत आदिवासियों ने डीएम को भी ज्ञापन सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है