दुर्गापूजा से पहले अंधकार में डूबा एबी पिट का पूरा इलाका
दुर्गापूजा के ठीक पहले, दुर्गापुर के एबी पिट का पूरा इलाका एक बार फिर अंधेरे में डूब गया है. इसीएल का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण इस विशाल क्षेत्र में बिजली व पानी दोनों की आपूर्ति ठप हो गयी है.
जामुड़िया.
दुर्गापूजा के ठीक पहले, दुर्गापुर के एबी पिट का पूरा इलाका एक बार फिर अंधेरे में डूब गया है. इसीएल का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण इस विशाल क्षेत्र में बिजली व पानी दोनों की आपूर्ति ठप हो गयी है. इस क्षेत्र में एबी पिट ऊपर धौड़ा, नीचे धौड़ा, स्टाफ पाड़ा, तीनतला, तालीधौड़ा, मुंडपाड़ा, सीआइएसएफ कैंप, नीमडांगा और मिसीरडांगा जैसे कई इलाके शामिल हैं, जहां हजारों लोग रहते हैं. इनमें से कुछ इलाकों को इसी इसीएल ट्रांसफॉर्मर से बिजली व पानी की आपूर्ति मिलती है. बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गयी है. वे इस बात से परेशान हैं कि कहीं उन्हें रोशनी के बजाय अंधेरे में ही पूजा का त्योहार ना मनाना पड़े. यह ट्रांसफॉर्मर बीते 14 सितंबर को बारिश के दौरान वज्रपात के कारण जल गया था.चूंकि इस पूरे इलाके में राज्य सरकार की बिजली (स्टेट बिजली) उपलब्ध नहीं है, इसलिए यहां के लोग पूरी तरह से ईसीएल द्वारा दिए गए ट्रांसफॉर्मर पर निर्भर हैं. दो महीने पहले भी यही ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिसके कारण लोगों को 15 दिनों तक बिना बिजली और पानी के रहना पड़ा था.तब जले हुए ट्रांसफॉर्मर को मरम्मत करके फिर से लगाया गया था, लेकिन वह एक बार फिर जल गया, जिससे वही पुरानी स्थिति फिर से उत्पन्न हो गई है. इस समस्या से परेशान होकर, सोमवार शाम को सैकड़ों लोग जामुड़िया विधायक कार्यालय पहुंचे और विधायक को इस स्थिति से अवगत कराया. विधायक हरेराम सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया है कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
