बेकाबू डंपर के धक्के से कार पलटी, बाल-बाल बचे दो लोग
शहर के डीवीसी मोड़ के पास बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
दुर्गापुर.
शहर के डीवीसी मोड़ के पास बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अनियंत्रित डंपर ने पीछे से एक चार पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलट गई. हादसा इतनी गंभीर थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन उसमें सवार दोनों लोग बाल-बाल बच गए.डंपर चालक फरार
घटना बुधवार करीब तीन बजे हुई, जब कार विधाननगर से जीटी रोड होते हुए भिरंगी की ओर जा रही थी. डीवीसी मोड़ के पास पीछे से आ रहे डंपर ने नियंत्रण खो दिया और कार को तेज़ी से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया.ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशानी
हादसे की सूचना पर न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाने ले गई. दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए आसनसोल की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया. वाहन हटाए जाने के बाद यातायात सामान्य हो पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
