दुर्गापुर में 19 से 21 दिसंबर तक लगेगा ट्रेड फेयर

शहर के गांधी मोड़ निगम मैदान में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय ट्रेड फेयर का आयोजन किया जायेगा

By SUBODH KUMAR SINGH | November 23, 2025 11:17 PM

छोटे व मीडियम उद्योगों को मिलेंगे नये अवसर

दुर्गापुर. शहर के गांधी मोड़ निगम मैदान में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय ट्रेड फेयर का आयोजन किया जायेगा. जिसका उद्देश्य प्रदेश में छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देना और नये उद्यमियों को व्यवसाय की ओर आकर्षित करना है. इसकी जानकारी चेंबर के फाउंडर सेक्रेटरी शुभाशीष दत्ता ने दी. मौके पर संस्था के चेयरमैन अभिषेक अड्डो, आसनसोल-दुर्गापुर डेवलपमेंट बोर्ड (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्त सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के बाद जिले में इस तरह का यह पहला ट्रेड फेयर होने जा रहा है. जिससे स्थानीय व्यवसायियों को एक बड़ा मंच मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि दुर्गापुर के उभरते बिजनेसमैन इस अवसर का लाभ उठा सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है