सिविक वॉलंटियर्स के खिलाफ टोटोवालों ने किया प्रदर्शन

स्थानीय सिविक वॉलंटियर्स के कथित अत्याचार के विरोध में शनिवार को बर्नपुर के टोटो चालकों ने परिचालन ठप कर दिया.

By AMIT KUMAR | October 25, 2025 9:36 PM

बर्नपुर.

स्थानीय सिविक वॉलंटियर्स के कथित अत्याचार के विरोध में शनिवार को बर्नपुर के टोटो चालकों ने परिचालन ठप कर दिया. उन्होंने यात्रियों को उतार कर सड़क पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सिविक वॉलंटियर्स उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और आये दिन टोटो में तोड़फोड़ करते हैं.

‘देते हैं प्रशासन का साथ, फिर भी झेल रहे ज्यादती’

टोटो चालकों ने कहा कि वे प्रशासन के साथ मिल कर काम करते हैं. सड़क पर जाम लगने पर उसे हटवाने में मदद करते हैं और अफसरों की गाड़ियों को निकलने में सहयोग देते हैं. बावजूद इसके, सिविक वॉलंटियर्स उन पर लाठी चलाते हैं और उनके टोटो को क्षतिग्रस्त कर देते हैं. एक टोटो चालक मनजीत सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह उनके टोटो की चाबी जबरन निकाल ली गयी थी, जो बाद में लौटायी गयी. टोटो चालकों के मुताबिक राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि टोटो का परिचालन जारी रहेगा, फिर भी उन्हें रोका जा रहा है. उनका कहना है कि लगातार अत्याचार व जुल्म से वे लोग आर्थिक संकट में हैं और मजबूर होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर, पुलिस ने चालकों के आरोपों को निराधार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है