यौनपल्ली से पकड़े गये तीन बांग्लादेशी
समिति के नियमानुसार बाहर से आयी यौनकर्मियों का पहचान पत्र की जांच की जाती है.
दो वर्ष पहले घुसपैठ करने का शक जांच कर रही पुलिस दुर्गापुर. शुक्रवार शहर के कादा रोड स्थित यौनपल्ली (रेड लाइट) इलाके से दुर्बार महिला समिति ने बांग्लादेशी होने के संदेह में दो यौनकर्मियों व एक दलाल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों युवतियों के पास मिले आधार कार्ड के फर्जी होने का दावा किया गया है. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर रेड लाइट इलाके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके पहचान-पत्र की जांच की जा रही है. दुर्बार महिला समिति प्रतिनिधियों ने बताया कि रेड लाइट इलाके में दोनों युवतियां दलाल के जरिये पहुंच कर एक यौनकर्मी के घर में ठहरी थीं. समिति के नियमानुसार बाहर से आयी यौनकर्मियों का पहचान पत्र की जांच की जाती है. दोनों युवतियों की ओर से जमा की गई आधार कार्ड को देख संदेह हुआ. जिसके बाद दोनों को समिति कार्यालय में बुलाया गया. पूछताछ में दोनों युवतियों की बातचीत पर बांग्लादेशी होने का संदेह हुआ. उनके पास से पाए गए आधार कार्ड फर्जी होने का शक है. जो नदिया एवं हुगली के पते के बनाए गए है. पूछताछ में युवतियों ने बताया है कि दो वर्ष पहले फर्जी तरीके से बंग्लादेश से भारत में प्रवेश की थी. दोनों पहले दीघा में यौन कर्मी के तौर पर काम करती थीं. दलाल के जरिए शुक्रवार दोनों दुर्गापुर रेड लाइट इलाके पहुंची थी.उन्होंने शक जताया कि दोनों युवती नाबालिग हो सकती है. दोनों युवती एवं साथ में दलाल को पकड़ कर वारिया फाड़ी के हवाले कर दिया गया है. पुलिस को इस मामले में जांच करने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
