पैसे लेकर सिगरेट नहीं देने पर मां को मार डाला, आरोपी बेटा गिरफ्तार
कुल्टी थाना क्षेत्र के एलसी मोड़ इलाके की निवासी व ग्रोसरी शॉप की मालकिन की हत्या को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी है.
आसनसोल/कुल्टी.
कुल्टी थाना क्षेत्र के एलसी मोड़ इलाके की निवासी व ग्रोसरी शॉप की मालकिन की हत्या को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी है. हत्या के आरोप में पुलिस ने बेटा विशाल सिन्हा को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक पूछताछ में उसने कबूल किया कि पैसे लेकर सिगरेट नहीं देने से गुस्से में आकर उसने अपनी मां पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे उसकी मां की मौत हो गयी. जिस समय वह अपनी मां पर हमला किया, वह नशे में चूर था. सूचना मिलते ही पुलिस ने लहूलुहान हालत में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार रॉड से जो पहला वार किया गया उसे महिला ने हाथ से रोकने के प्रयास में उसकी हाथ टूट गयी थी, सिर पर गंभीर जख्म होने से उसकी मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के असली कारण का खुलासा होगा. मृतका के भाई व पुरुलिया निवासी सोहम राम की शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी कुल्टी थाना में दर्ज हुई. गौरतलब है कि कुल्टी थाना क्षेत्र के एलसी मोड़ इलाके की निवासी सुशीला सिन्हा अपने छोटे बेटे विशाल के साथ रहती थी. उनका बड़ा बेटा मुंबई में रहता है. सुशीला के पति की मौत कुछ साल पहले हुई थी. रोजी-रोटी के लिए वह एक ग्रोसरी शॉप घर के समक्ष ही चलाती थी. मंगलवार रात को उनके बेटे के हाथों ही उनकी मौत को लेकर इलाके के लोग सदमे में हैं.ऐसे हुई सुशीला की हत्या
सूत्रों के अनुसार रात करीब एक बजे बराकर पुलिस फांडी में एक फोन गया कि विशाल सिन्हा एक बॉडी डिस्पोज के लिए किसी को फोन कर रहा था. मामला कुल्टी थाना के निकट होने के कारण बराकर फांडी से कुल्टी में फोन किया गया. तुरंत इसकी सूचना मोबाइल ड्यूटी ऑफिसर को दी गयी. ड्यूटी ऑफिसर उस जगह पहुंचे तो उन्हें वहां खून के धब्बा मिला. पास ही फोन पर लगे विशाल को हिरासत में लिया. दुकान का शटर तोड़कर अंदर से सुशीला को लहूलुहान हालत में बरामद किया और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक में उन्हें मृत घोषित किया. विशाल ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसके एक दोस्त ने सिगरेट लाने के लिए पैसे दिया था, मां को पैसे देकर सिगरेट मांगा. वह पैसे रखकर सिगरेट नहीं दी, जिससे वह काफी गुस्से में आ गया और मौका देखकर हमला कर दिया. हालांकि हमला का कुछ और कारण भी माना जा रहा है. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ. अरविंद आनंद ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को अदालत में पेशकर रिमांड की अपील की जाएगी और आरोप साबित करने के लिए साक्ष्यों को जुगाड़ किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
