कांकसा एसीपी ने पानागढ़ छठघाट का किया निरीक्षण
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा एसीपी आयुष पांडेय ने शनिवार दोपहर में पानागढ़ रेलवे स्टेशन तालाब छठघाट का निरीक्षण किया.
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा एसीपी आयुष पांडेय ने शनिवार दोपहर में पानागढ़ रेलवे स्टेशन तालाब छठघाट का निरीक्षण किया. इस दिन एसीपी ने छठघाट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छठ कमेटी के प्रतिनिधियों से बातचीत की. मौके पर पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक कमलराज, उप-निरीक्षक आरएस सिंह समेत अन्य सदस्य गण मौजूद थे. मुख्य रूप से प्रवेश रूट और निकासी रूट को देखा गया. एसीपी आयुष पांडेय ने बताया कि इस वर्ष भी छठघाट पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इस वर्ष भी सीसीटीवी कैमरे लगाने पर चर्चा की गयी. छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए कांकसा पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी मुस्दैद रहेगी. सिविक वॉलंटियर भी छठघाट पर रहेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कांकसा ट्रैफिक गार्ड पुलिस जीटी रोड और स्टेशन रोड पर सोमवार दोपहर से हैवी वाहनों के लिए ‘नो एंट्री’ रहेगी. मंगलवार सुबह तक यह प्रभावी रहेगी. इस दिन कांकसा आइसी प्रसून खां ने भी छठघाट का मुआयना किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
