बांकुड़ा.
जिले के इंदपुर में बोनकाटा कैनाल बिज मोड़ पर एक-दूसरे के बगल में स्थित दो बैंकों के कस्टमर सर्विस सेंटर में बुधवार देर रात चोरी की घटना सामने आयी है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने पुलिस निगरानी बढ़ाने की मांग की है. रॉड तोड़कर अंदर घुसे चोरदुकान मालिकों के अनुसार बुधवार रात वे रोजाना की तरह सेंटर बंद कर घर लौट गये थे. गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानों की खिड़कियों के रॉड टूटे देखे और मालिकों को सूचना दी. अंदर जांच करने पर पता चला कि बदमाशों ने सेंटर में घुसकर बैंकिंग कार्य में इस्तेमाल होने वाले दो लैपटॉप, जरूरी सामान और हजारों रुपये नकद चोरी कर लिए हैं. लगातार चोरियों का आरोपदुकान मालिकों का दावा है कि इलाके में एक के बाद एक तीन चोरी की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. घटना की जानकारी इंदपुर थाने को दी गयी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. व्यापारियों में दहशतचोरी की घटना के बाद आसपास के व्यापारियों में डर का माहौल है. लैपटॉप चोरी होने से कस्टमर सर्विस सेंटर के संचालन को लेकर संचालक चिंतित हैं. स्थानीय लोगों ने इलाके में नियमित पुलिस गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
