जामुड़िया : इसीएल के कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्टोर से लाखों की चोरी

इस घटना के बाद श्रमिक संगठनों ने इसीएल प्रबंधन की सुरक्षा-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाये हैं.

By GANESH MAHTO | September 28, 2025 12:41 AM

सुरक्षा व्यवस्था पर श्रमिक संगठनों ने उठाये सवाल जामुड़िया. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(इसीएल) की कुनुस्तोड़िया कोलियरी में स्टोर रूम से लाखों रुपये के महंगे उपकरण चोरी होने का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात की इस घटना का पता शनिवार सुबह चलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और श्रमिकों में भारी आक्रोश फैल गया. मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने स्टोर रूम से तांबे व पीतल के कीमती मशीनरी कलपुर्जे चुरा लिये. इस घटना के बाद श्रमिक संगठनों ने इसीएल प्रबंधन की सुरक्षा-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाये हैं. संगठनों का आरोप है कि इस कोलियरी क्षेत्र में पहले भी चोरी की ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन ने इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि स्टोर रूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे काफी समय से खराब पड़े हैं. सबसे गंभीर सवाल यह है कि घटना के समय परिसर में सुरक्षाकर्मी मौजूद होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गयी. यह सीधे तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है. उच्चस्तरीय जांच की मांग चोरी की घटना से गुस्साये श्रमिकों और संगठनों ने एकजुट होकर पूरे मामले की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, ताकि सुरक्षा में लापरवाही बरतनेवालों की जिम्मेदारी तय की जा सके. इस बीच, प्रबंधन की ओर से इस घटना के संबंध में थाने की पुलिस से शिकायत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है