छोटी गंगा पर बना बांस का पुल, ग्रामीणों को मिली राहत
पूर्व बर्दवान जिले के पूर्व स्थली के इंद्रपुरम के पास छोटी गंगा नदी पर करीब तीन सौ मीटर लंबा बांस का पुल तैयार कर दिया गया है.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के पूर्व स्थली के इंद्रपुरम के पास छोटी गंगा नदी पर करीब तीन सौ मीटर लंबा बांस का पुल तैयार कर दिया गया है. इस पुल के बनने से अब ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए नाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोग पैदल ही पुल से आवागमन कर सकेंगे.न्यूनतम किराये पर पार होगा पुल
ग्रामीणों को पुल पार करने के लिए न्यूनतम किराया देना होगा. पुल के दोनों छोर पर संस्था के लोग मौजूद रहेंगे, जो आवागमन की निगरानी करेंगे.
स्थली से नवपल्ली और स्टेशन तक आसान पहुंच
बांस का यह पुल पूर्व स्थली को नदी के उस पार स्थित नवपल्ली से जोड़ देगा. स्थानीय ग्रामीण हरे कृष्ण दास के अनुसार, पुल के बन जाने से समय की बचत होगी और सफर काफी आसान हो गया है. इसके साथ ही नाव सेवा बंद हो जाने के बाद अब रेल स्टेशन तक पहुंच भी अधिक सुविधाजनक हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
