पुरुलिया में शुरू हो गयी मोबाइल मेडिकल यूनिट

गुरुवार को जिले के ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच मजबूत करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) योजना की शुरुआत की.

By AMIT KUMAR | November 20, 2025 9:33 PM

पुरुलिया. गुरुवार को जिले के ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच मजबूत करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) योजना की शुरुआत की. मुख्य कार्यक्रम काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के विषपुरिया उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ, जहां राज्य की मंत्री संध्या रानी टुडू ने योजना का औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला समाधिपति निवेदिता महतो, जिला शासक कोन्थम सुधीर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

कई विस क्षेत्रों में समानांतर शुरुआत

कार्यक्रम के साथ बलरामपुर, बाघमुंडी, पाड़ा और बान्दुआन विधानसभा क्षेत्रों में भी मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवाएं शुरू की गईं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विशेष रूप से सुसज्जित इन वैन में स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्नीशियन और आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी. ये यूनिट गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी.

जांच, उपचार व टेली-मेडिसिन सुविधा

अधिकारियों ने बताया कि एमएमयू के माध्यम से टीबी जैसी संक्रामक बीमारियों की जांच, मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बुजुर्गों की स्वास्थ्य निगरानी तथा गैर-संक्रामक बीमारियों की समय पर पहचान संभव हो सकेगी. गंभीर मामलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय के लिए टेली-मेडिसिन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रतिदिन निर्धारित क्षेत्रों में पहुंचेगी वैन

प्रत्येक मोबाइल मेडिकल वैन सुबह 9 बजे अपने निर्धारित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पहुंचेगी और दवा वितरण, परीक्षण तथा आवश्यक चिकित्सा परामर्श देगी. संबंधित बीएमओएच दवाओं और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. जिला प्रशासन के अनुसार एमएमयू योजना का उद्देश्य प्रत्येक गांव तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाकर स्वस्थ जिला और सशक्त समाज के संकल्प को आगे बढ़ाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है