गलसी में पुलिस और बीएलआरओ की छापेमारी, बालू का भंडार जब्त
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना इलाके के गोह ग्राम तालतला इलाके में सोमवार देर शाम गलसी पुलिस तथा बीएलआरओ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर नए बाइपास के पास एकत्र कर रखे बालू के स्टॉक को जब्त कर लिया.
पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना इलाके के गोह ग्राम तालतला इलाके में सोमवार देर शाम गलसी पुलिस तथा बीएलआरओ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर नए बाइपास के पास एकत्र कर रखे बालू के स्टॉक को जब्त कर लिया. इस घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर गलसी दो ब्लॉक बीएलआरओ अधिकारी द्वारा एफआईआर दायर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि दामोदर नदी ने अवैध रूप से बालू खनन कर चोरी छिपे यहां बालू का स्टॉक किया गया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद कल शाम यह अभियान चलाया गया. समस्त बालू के स्टॉक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उत्तम मंडल नामक एक बालू माफिया ने ही अवैध रूप से बालू का स्टॉक किया जा रहा था. गुप्त सूचना के बाद यह छापेमारी अभियान चला कर समस्त बालू के स्टॉक को सीज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
