दुर्गापुर में शुरू हुई ‘यात्री साथी’ ऐप एंबुलेंस सेवा

गुरुवार को शहर के गांधी मोड़ स्थित निजी अस्पताल के समीप राज्य सरकार की पहल पर ‘यात्री साथी’ ऐप आधारित एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गयी.

By AMIT KUMAR | November 13, 2025 9:53 PM

दुर्गापुर.

गुरुवार को शहर के गांधी मोड़ स्थित निजी अस्पताल के समीप राज्य सरकार की पहल पर ‘यात्री साथी’ ऐप आधारित एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गयी. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के ट्रैफिक विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में एसीपी (थ्री) ट्रैफिक राजकुमार मालाकार, ट्रैफिक इंचार्ज संदीप सोम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने एंबुलेंस सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया.

पहली बार पश्चिम बर्दवान में शुरू हुई सेवा

राजकुमार मालाकार ने बताया कि यह सेवा पश्चिम बर्दवान में पहली बार शुरू की गयी है. जिले में फिलहाल 170 एंबुलेंस इस योजना के तहत चलायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लंबे समय से सक्रिय दलाल गिरोह मरीजों के परिजनों से मनमाना शुल्क वसूलते थे, जिससे आम लोगों को परेशानी होती थी. इस समस्या से निपटने के लिए ‘यात्री साथी’ ऐप सेवा शुरू की गयी है.

‘यात्री साथी’ ऐप के जरिये मरीज या परिजन मोबाइल से एंबुलेंस बुक कर सकते हैं. बुकिंग के बाद नजदीकी एंबुलेंस सीधे अस्पताल या मरीज के घर तक पहुंच जायेगी. सेवा के लिए सरकार द्वारा तय किया गया किराया ही देना होगा. इससे न केवल आम लोगों को राहत मिलेगी बल्कि दलालों की मनमानी पर भी रोक लगेगी. स्थानीय निवासियों ने इस नयी सेवा का स्वागत किया और कहा कि अब एंबुलेंस सुविधा तेज, किफायती और पारदर्शी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है