श्रीपुर मोड़ : सरकारी बस की टक्कर से टोटो के उड़े परखच्चे, चालक गंभीर

जामुड़िया थाने के अधीन श्रीपुर फांड़ी क्षेत्र श्रीपुर मोड़ पर गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ.

By AMIT KUMAR | December 25, 2025 9:25 PM

जामुड़िया. जामुड़िया थाने के अधीन श्रीपुर फांड़ी क्षेत्र श्रीपुर मोड़ पर गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. राज्य सरकार की बस एसबीएसटीसी से हुई टक्कर में एक टोटो (ई-रिक्शा) का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और टोटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर यातायात बाधित रहा.

पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो के परखच्चे उड़ गए.स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसे चालक को बाहर निकाला.सूचना मिलते ही श्रीपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टोटो को सड़क से हटाकर किनारे किया, जिसके बाद हाईवे पर जाम में फंसी गाड़ियों की आवाजाही सामान्य हो सकी.

प्रशासन की चेतावनी दरकिनार

इस दुर्घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा (टोटो) के संचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन द्वारा बार-बार सख्त निर्देश दिए गए हैं कि एनएच-19 पर टोटो चलाना प्रतिबंधित है, लेकिन चालक इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों का कहना है कि यदि पुलिस और परिवहन विभाग ने नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा के प्रवेश को सख्ती से नहीं रोका, तो आने वाले समय में जान-माल का और भी भारी नुकसान हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है