पंजाब नेशनल बैंक के राजभाषा मुख्य समारोह में छायी रही हिंदी
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), अंचल कार्यालय दुर्गापुर द्वारा राजभाषा मुख्य समारोह 2025 का आयोजन शहर के सृजनी प्रेक्षागृह में किया गया.
दुर्गापुर.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), अंचल कार्यालय दुर्गापुर द्वारा राजभाषा मुख्य समारोह 2025 का आयोजन शहर के सृजनी प्रेक्षागृह में किया गया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व भारती, शांतिनिकेतन के एसोसिएट प्रोफेसर डा. जगदीश भगत उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल प्रमुख संजीव कुमार ने की. समारोह में दुर्गापुर अंचल कार्यालय के अधीनस्थ मंडल कार्यालयों को लाला लाजपत राय शील्ड 2024-25 प्रदान किया गया, साथ ही हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्टाफ सदस्यों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. अंचल प्रमुख ने राजभाषा स्वर्ण जयंती की सुखद यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कार्यालय कार्यो में हिन्दी को विशेष स्थान देने हेतु आह्वान किया . उन्होने कहा कि आज के आयोजन से कर्मचारियों में हिंदी के प्रति समर्पण तथा सांस्कृतिक उत्साह देखने को मिला है. इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में मंडल प्रमुख दीपक अचार्य, एमसीसी प्रमुख, अंकुर आँचलिया एवं पीएलपी प्रमुख, नवनित कुमार के अलावा मुख्य प्रबंधकगण, शाखा प्रभारीगण तथा अंचल व मंडल कार्यालय के अन्य् अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान सभी वक्ताओं ने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और इसके कार्यालयी उपयोग को बढ़ाने पर बल दिया. धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा आनंद बिहारी साव ने कियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
