डीआरएम पद से विनीता श्रीवास्तव के तबादले पर बड़ा निर्णय आज
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के इतिहास में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जहां किसी डीआरएम ने अपने तबादले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया हो.
आसनसोल.
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के इतिहास में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जहां किसी डीआरएम ने अपने तबादले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया हो. आसनसोल मंडल की डीआरएम रही विनीता श्रीवास्तव ने हाल ही में हुए अपने तबादले को लेकर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में अपील है. जिसपर एक सुनवाई हो चुकी है और गुरुवार (आठ जनवरी) को इसपर अहम सुनवाई होनी है. उम्मीद है कि इसदिन सुनवाई में कोई अहम निर्णय हो सकता है. सूत्रों के अनुसार श्रीमती श्रीवास्तव ने नये डीआरएम सुधीर कुमार शर्मा को चार्ज हैंडओवर नहीं किया है, लेकिन श्री शर्मा रेलवे ने आदेश के आधार पर आसनसोल रेलमंडल के डीआरएम का पदभार ग्रहण करके कार्य शुरू कर दिया है. आसनसोल रेलमंडल से जुड़े सभी लोगों को गुरुवार को कैट के फैसले का इंतजार है.गौरतलब है की अक्तूबर 2025 में विनीता श्रीवास्तव ने आसनसोल रेलमंडल की पहली महिला डीआरएम के रूप में पदभार ग्रहण किया. सबकुछ सामान्य था, लेकिन पिछले दिनों आसनसोल रेलमंडल अंतर्गत झाझा-जसीडीह सेक्शन के लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच स्थित नदी के पुल पर मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद सबकुछ बदल गया. अचानक डीआरएम श्रीमती श्रीवास्तव का तबादला आदेश जारी हो गया और तुरंत प्रभाव से सुधीर कुमार शर्मा को आसनसोल का डीआरएम बनाया गया. माना जा रहा है कि इस रेल दुर्घटना की गाज श्रीमती श्रीवास्तव पर गिरी. उन्होंने इस आदेश को कैट में चुनौती दी है. जिसपर एक सुनवाई हुई है और गुरुवार को पुनः सुनवाई का दिन दिया गया है. इसदिन इसपर बड़ा निर्णय आने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
