दुर्गापुर में पूजा कार्निवल को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक
शनिवार सिटी सेंटर स्थित आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी चार अक्तूबर को होनेवाले दुर्गापूजा कार्निवल को लेकर प्रशासनिक बैठक की गयी.
दुर्गापुर.
शनिवार सिटी सेंटर स्थित आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी चार अक्तूबर को होनेवाले दुर्गापूजा कार्निवल को लेकर प्रशासनिक बैठक की गयी. इसमें राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार, एसडीएम डॉ सौरभ चटर्जी, एडीडीए के चेयरमैन कवी दत्त, पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता, निगम के प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि के साथ पूजा कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद थे. मंत्री श्री मजूमदार ने बताया कि बैठक के दौरान आयोजन को लेकर सभी का सुझाव लिया गया है. इस बार चौथे वर्ष में महिला कॉलेज के पास कार्निवल आयोजित होगा. इस बार इसमें 14 पूजा कमेटियों को शामिल किया गया है. हर प्रतिभागी पूजा कमेटियों को झांकी दिखाने का समय निर्धारित है. आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूजा कमेटियों को आतिशबाजी एवं जीव-जंतुओं को लेकर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
