बीरभूम : दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, दो युवकों की हो गयी मौत

जिले के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के जयपुर ग्राम के पास बुधवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में भाजपा कार्यकर्ता समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी.

By AMIT KUMAR | January 15, 2026 9:53 PM

बीरभूम.

जिले के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के जयपुर ग्राम के पास बुधवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में भाजपा कार्यकर्ता समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार दो बाइकों पर कुल चार लोग सवार थे. तेज गति में हुई टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभिषेक महरा उर्फ रॉकी (19) और नियामत शेख (27) के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की. गुरुवार को दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेजा गया. बताया गया है कि सभी लोग द्वारबासिनी मेला से लौट रहे थे, तभी जयपुर ग्राम के पास यह हादसा हुआ. घटना के बाद बीरभूम जिला भाजपा अध्यक्ष उदय शंकर बनर्जी पार्टी नेताओं के साथ सिउड़ी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है