रानीगंज लायंस क्लब में ”मैगजीन मंथ” कार्यक्रम
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ''मैगजीन मंथ'' कार्यक्रम का आयोजन किया.
रानीगंज.
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ””मैगजीन मंथ”” कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर क्लब के सभागार में क्लब की बुलेटिन ””कालो हीरा”” के नये संस्करण का विमोचन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई.अतिथियों का सम्मान
इस कार्यक्रम में सियारसोल राज हाइस्कूल के शिक्षक तापस चटर्जी, डीएवी स्कूल रानीगंज के शिक्षक मानस बनर्जी और पीके आदित्य को ””गेस्ट ऑफ ऑनर”” के रूप में सम्मानित किया गया. उन्हें फूलों का गुलदस्ता और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा लायंस क्लब की मैगजीन के पूर्व संपादकों और रानीगंज कोयलांचल के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. साथ ही, रानीगंज डीएवी स्कूल के अन्य शिक्षकों को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मान प्रदान किया गया.
वक्ताओं के विचार और समापन
कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन केवल एक महान नेता ही नहीं, बल्कि प्रकांड विद्वान और शिक्षक भी थे. उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर हम उनके योगदान को स्मरण करते हैं. कार्यक्रम के अंत में हर्षवर्धन खेतान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
