‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर कालीतला कमेटी का पंडाल

पूरे राज्य के साथ रानीगंज में भी दुर्गापूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. रानीगंज की मशहूर कालीतला सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी इस बार अपनी दुर्गापूजा की 37वीं वर्षगांठ मना रही है.

By AMIT KUMAR | September 22, 2025 10:00 PM

रानीगंज.

पूरे राज्य के साथ रानीगंज में भी दुर्गापूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. रानीगंज की मशहूर कालीतला सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी इस बार अपनी दुर्गापूजा की 37वीं वर्षगांठ मना रही है. इस साल की पूजा का बजट पांच लाख रुपये है और मंडप की थीम ””ऑपरेशन सिंदूर”” रखी गयी है. क्लब के संयुक्त सचिव अयन बनर्जी ने बताया कि हर साल यहां पूजा के दौरान थीम को एक दृश्य के माध्यम से दर्शाया जाता है. यह भी बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा पारंपरिक तरीके से बनायी गयी है. क्लब के अध्यक्ष उमेश चौधरी व सचिव दीपू मित्रा हैं. श्री बनर्जी ने बताया कि उन्हें प्रशासन से पूरा सहयोग मिला है और राज्य सरकार से दिया जानेवाला अनुदान भी प्राप्त हो चुका है. इस पूजा पंडाल का उद्घाटन पंचमी को होगा. पंचमी व षष्ठी, दोनों ही दिन बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है