बांकुड़ा : बोट से नदी पार कर जा रहे उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थी

बरजोड़ा प्रखंड अंचल के वृंदावनपुर इलाके में शालि नदी पर बना जर्जर पुल ढह जाने से उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों को नाव के सहारे परीक्षा-केंद्र तक पहुंचना पड़ रहा है.

By AMIT KUMAR | September 8, 2025 9:45 PM

बांकुड़ा.

बरजोड़ा प्रखंड अंचल के वृंदावनपुर इलाके में शालि नदी पर बना जर्जर पुल ढह जाने से उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों को नाव के सहारे परीक्षा-केंद्र तक पहुंचना पड़ रहा है. पुल टूटने से राउतोरा, कनाई, नामाई, गरीब बाटी और भैरबपुर समेत कई गांवों का मुख्य इलाके से संपर्क कट गया है. सोमवार से उच्चतर माध्यमिक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. पुल टूटने की वजह से परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने नाव की व्यवस्था कराई है. सुबह आपदा मोचन दल के सदस्य नाव लेकर नदी किनारे पहुंचे और विद्यार्थियों को सुरक्षित पार कराया. प्रशासन व जनप्रतिनिधि सक्रिय

विधायक आलोक मुखर्जी भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की कठिनाई ना हो, इसके लिए नावों की व्यवस्था कर दी गई है और पानी का स्तर कम होने के बावजूद सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं. बीडीओ कार्तिक चंद्र रॉय ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मदद कर रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुल की जल्द मरम्मत की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है