शराब तस्करी का भंडाफोड़, पकड़ा पिकअप वैन
जयपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब गांव की महिलाओं ने रसोई-गैस सिलिंडरों के बीच छिपा कर लायी जा रही देशी शराब की बोतलों से भरी एक पिकअप वैन को रोक लिया और जम कर हंगामा किया.
पुरुलिया.
जयपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब गांव की महिलाओं ने रसोई-गैस सिलिंडरों के बीच छिपा कर लायी जा रही देशी शराब की बोतलों से भरी एक पिकअप वैन को रोक लिया और जम कर हंगामा किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन में गैस सिलिंडरों के नीचे शराब की बोतलें छिपाई गई थीं. ग्रामीण महिलाओं ने वाहन को घेर लिया और फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर चल रही इस तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया. उन्होंने मौके पर ही शराब की बोतलें निकालकर ज़मीन पर तोड़ दीं और नशे के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया.पुलिस ने वैन जब्त कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही जयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय महिलाओं ने कहा कि गांव में अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है. गांव की महिला उत्तरा महतो ने कहा कि नशे की वजह से परिवार बिखर रहे हैं और झगड़े बढ़ रहे हैं. काजली महतो ने कहा कि गांव की बहनें और बेटियां अब एकजुट होकर शराबबंदी की मांग कर रही हैं. उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
