बार-बार चोरी करने वाला ‘टेटिया’ गिरफ्तार
कभी मंदिर तो कभी घर में सेंधमारी करने वाला यह आरोपी 6 अगस्त की रात मोबाइल दुकान में चोरी करने के बाद पकड़ा गया.
पुलिस ने बरामद किये छह महंगे मोबाइल और नकदी
रानीगंज. लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात नशेड़ी चोर विकास शर्मा उर्फ ‘टेटिया’ इस बार पुलिस के जाल से बच नहीं सका. कभी मंदिर तो कभी घर में सेंधमारी करने वाला यह आरोपी 6 अगस्त की रात मोबाइल दुकान में चोरी करने के बाद पकड़ा गया.मोबाइल दुकान से नकद व मोबाइल चोरी: महावीर कोलियरी क्षेत्र के साहेब कोठी, पलाश डांगा स्थित प्रमोद कुमार रविदास की मोबाइल दुकान की एस्बेस्टस की छत तोड़कर आरोपी ने 6 महंगे मोबाइल और करीब 30 हजार रुपये नकद चोरी कर लिये. 7 अगस्त को शिकायत मिलने के बाद रानीगंज थाने की पुलिस और पीसी पार्टी टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मैनुअल स्रोतों की मदद से आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी कई वारदातों में पकड़ा जा चुका
पुलिस के अनुसार ‘टेटिया’ रानीगंज के कई इलाकों में मंदिर, घर और अन्य स्थानों में चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है. पहले भी उसे गिरफ्तार कर सजा दिलायी गयी थी, लेकिन नशे की लत के कारण उसने फिर अपराध किया. 9 अगस्त को आरोपी को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से 4 दिन की पुलिस हिरासत मिली.
10 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी का सामान बरामद किया. उसके पास से 15,720 रुपये नकद और 6 नये सीलबंद महंगे मोबाइल मिले. आरोपी ने वारदात अकेले करने की बात कबूल की और बताया कि चोरी किये गये नकद का कुछ हिस्सा वह पहले ही खर्च कर चुका है.रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर विकास दत्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह जांच हो रही है कि उसने और किन वारदातों को अंजाम दिया तथा क्या इसमें कोई और शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
