डीएसए चुनाव में तृणमूल को िमला झटका भाजपा के खाते में कार्यकारी अध्यक्ष पद
जिला क्रीड़ा संस्था (डीएसए) के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 26 सीटें जीत कर बहुमत तो पा लिया, पर सबसे अहम कार्यकारी अध्यक्ष पद भाजपा ने अपने नाम कर लिया.
बांकुड़ा.
जिला क्रीड़ा संस्था (डीएसए) के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 26 सीटें जीत कर बहुमत तो पा लिया, पर सबसे अहम कार्यकारी अध्यक्ष पद भाजपा ने अपने नाम कर लिया. भाजपा उम्मीदवार सुदीप चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना ने तृणमूल उम्मीदवार गौतम दास को 26 मतों से हरा दिया. इसके साथ ही आजीवन सदस्य का एक पद भी भाजपा पैनल ने जीत लिया. कुल 28 पदों में से शेष 26 पद तृणमूल पैनल की झोली में गये और कई पदों पर तृणमूल प्रार्थी निर्विरोध चुन लिये गये.चुनाव नतीजों से भगवा खेमे में उत्साह
परिणाम आने के बाद भाजपा खेमे में भारी उत्साह देखा गया. भाजपा अध्यक्ष प्रसंजित चटर्जी, विधायक नीलाद्रि शेखर दाना और अन्य कार्यकर्ता सुदीप चक्रवर्ती की जीत का जश्न मनाते नजर आये. सुदीप चक्रवर्ती ने कहा कि यह जीत 2026 विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए रास्ता तैयार करेगी. वहीं विधायक नीलाद्रि दाना ने दावा किया कि यह जीत जिले में भाजपा के बढ़ते जनसमर्थन का संकेत है.तृणमूल में खेमेबाजी का आरोप
तृणमूल के एक हिस्से का कहना है कि कार्यकारी अध्यक्ष पद भाजपा के हाथों जाने के पीछे तृणमूल की आंतरिक गुटबाजी जिम्मेदार है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह नतीजा विधानसभा चुनाव से पहले जिले की राजनीति में हलचल बढ़ा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
