शोध व तकनीक के बूते आगे बढ़ें नवोदय के छात्र : सुकांत
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने नवोदय विद्यालय के छात्रों को अनुसंधान, आविष्कार और प्रौद्योगिकी के माध्यम से राष्ट्रीय उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया.
बांकुड़ा.
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने नवोदय विद्यालय के छात्रों को अनुसंधान, आविष्कार और प्रौद्योगिकी के माध्यम से राष्ट्रीय उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया. मंगलवार को वे पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष सरकार के साथ बांकुड़ा के कालापाथर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय(जेएनवी) पहुंचे. विद्यालय परिसर में अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर पटना स्थित राष्ट्रीय विद्यालय विभाग के सहायक आयुक्त एनसी कर, जेएनवी पुरुलिया के प्रधानाचार्य राजन कुमार, जेएनवी बांकुड़ा के प्रधानाचार्य संतोष एम शेगोकर सहित विद्यालय के शिक्षण व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान 12वीं की छात्रा मनीषा मंडल की बनायी बुद्ध प्रतिमा का अनावरण किया गया. साथ ही आम का पौधा लगाया गया. साथ ही ठाकुर रामकृष्ण परमहंस एवं मां शारदा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया.डॉ मजूमदार ने सशक्त विद्यालय शिक्षा प्रणाली, पीएम-श्री स्कूलों की भूमिका और अपने दौरे के उद्देश्य पर विचार रखे. कहा कि छात्र शोध व तकनीक के बूते देश को नयी ऊंचाई तक ले जा सकते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए छात्रों से इसमें सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. जेएनवी बांकुड़ा के प्रधानाचार्य संतोष एम शेगोकर ने बताया कि अतिथियों ने छात्रों से संवाद किया और उनका उत्साह बढ़ाया. अंत में आठवीं कक्षा के छात्र जीत मंडल ने सुकांत मजूमदार को अपना चित्र भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
