बरसाती को लेकर तृणमूल पार्षदों में खींचतान

बरसाती को लेकर जब पार्षदों को हिस्सा नहीं मिला तो उन्होंने अध्यक्ष पर आरोप लगाना शुरू कर दिया.

By GANESH MAHTO | August 11, 2025 4:00 AM

पुरुलिया. तृणमूल परिचालित पुरुलिया नगर पालिका के कर्मचारियों को बरसाती (रेनकोट) देने को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आयी है. लगातार बारिश के चलते कर्मचारियों को बरसाती दी जा रही है, लेकिन इसे लेकर पार्षदों ने अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाया है. पार्षद विभाग दास और रवि शंकर दास का कहना है कि बिना बोर्ड मीटिंग किए बरसाती वितरित करना गलत है. वे जानना चाहते हैं कि कितने कर्मचारियों को और कितनी कीमत का बरसाती दी जा रही है. कटमनी विवाद ने पकड़ा तूल: जिला भाजपा उपाध्यक्ष गौतम राय ने कहा कि तृणमूल परिचालित नगर पालिका में पार्षद से लेकर अध्यक्ष तक कटमनी को लेकर आपस में उलझते रहते हैं. बरसाती को लेकर जब पार्षदों को हिस्सा नहीं मिला तो उन्होंने अध्यक्ष पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. आरोप है कि अध्यक्ष नबेंदु महाली अकेले ही पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. अध्यक्ष महाली ने कहा कि लगातार बारिश के कारण कर्मचारियों को दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्हें बरसाती देना जरूरी था. उन्होंने बताया कि प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और कर्मचारियों की संख्या व बरसाती की कीमत का आकलन होने के बाद सभी को इसकी जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है