छठ से पहले हुई चोरी की गुत्थी सुलझी रानीगंज पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाने की पुलिस ने छठ पूजा से ठीक पहले हुई चोरी की एक वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा किया है.

By AMIT KUMAR | November 9, 2025 9:29 PM

रानीगंज.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाने की पुलिस ने छठ पूजा से ठीक पहले हुई चोरी की एक वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा किया है. पुलिस ने न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया है, बल्कि चोरी गया सारा कीमती सामान भी बरामद कर लिया है.

पुलिस की बड़ी सफलता

रानीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास दत्ता के निर्देश पर, पीसी पार्टी पुलिस टीम ने इस मामले की गहन जांच शुरू की. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से छानबीन की, जिससे आरोपी की पहचान हुई और उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी और घटना का विवरण

चोरी की यह घटना छठ पूजा से दो दिन पहले हुई थी. रानीगंज के शिशुबागान कोड़ा पाड़ा निवासी उमेश बर्मन के घर में जब सभी सदस्य गहरी नींद में थे, तभी कुमार बाजार के रजवार पाड़ा निवासी रॉकी डोम घर की ऊपरी मंजिल पर चढ़ गया और कीमती सामान लेकर चंपत हो गया था. गिरफ्तारी के बाद, शनिवार को आरोपी रॉकी डोम को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

चोरी का सामान बरामद

रविवार को हिरासत में पूछताछ के दौरान, आरोपी रॉकी डोम की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया सामान सफलतापूर्वक बरामद कर लिया. पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप, चोरी गए सभी सामान रविवार को ही उनके असली मालिक उमेश बर्मन को सौंप दिये गये. रानीगंज पुलिस की इस सफलता से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है