ट्रक के केबिन से मिले स्पंज आयरन के कागजात और पीछे लदा माल कोयला
अभ्रक(माइका) के चालान पर कोयला तस्करी के खुलासे के बाद अब स्पंज आयरन के कागजात पर कोयला तस्करी का मामला सामने आया है.
आसनसोल/कुल्टी. अवैध कोयला कारोबार को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और कोल माफियाओं के तस्करी के हर पैंतरे को नाकाम कर रही है. अभ्रक(माइका) के चालान पर कोयला तस्करी के खुलासे के बाद अब स्पंज आयरन के कागजात पर कोयला तस्करी का मामला सामने आया है. कुल्टी थाना की चौरंगी फांड़ी पुलिस ने सोमवार रात को एनएच-19 पर एक ट्रक को पीछा करके पकड़ा, चालक भाग गया. ट्रक में 20 टन कोयला लदा था. जांच के क्रम में ट्रक के अंदर स्पंज आयरन से जुड़े कागजात मिले. टुंडी रोड गिरिडीह (झारखंड) स्थित एक स्पंज आयरन कारखाना से 30 नवंबर को उक्त ट्रक में 24.810 टन स्पंज आयरन लाद करके ओडिशा स्थित एक एलॉय स्टील कारखाने में भेजने का जिक्र कागजात में है. सहायक अवर निरीक्षक अमित बिक्रम सिंह की शिकायत पर कुल्टी थाने में ट्रक के मालिक धनबाद (झारखंड) जिला के निरसा हटिया रोड इलाके के निवासी जीतेन दास, ट्रक चालक, रानीगंज इलाके के निवासी नरेश राम को नामजद व अन्य को आरोपी बना कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. गौरतलब है कि कोयला चोरी व तस्करी में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही इडी की टीम ने 21 नवम्बर 2025 को बंगाल और झारखंड में कुल 44 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की थी. जिसमें बंगाल झारखंड सीमा पर कुल्टी थाना क्षेत्र के डुबूडीह नाके के पास कोयला कारोबारियों के एक कार्यालय पर छापेमारी की थी. इसी कार्यालय से अवैध कोयला बंगाल में जाने के लिए पैड जारी किया जाता था. हालांकि वैध कोयले पर भी रंगदारी टैक्स देना होता था. यहां सिंडिकेट से बचने के लिए कोयला कारोबारी नये-नये पैंतरे अपनाते थे. जिसमें अभ्रख के चालान पर कोयला भेजने का खुलासा हुआ था. जिसे कुल्टी थाना पुलिस ने ही पकड़ा था. अब स्पंज आयरन के कागजात पर झारखंड से कोयला भेजने का खुलासा हुआ. इडी की छापेमारी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकस हो गयी है. पिछले कुछ दिनों से अवैध कोयला को लेकर लगातार एक्शन हो रहा है और भारी मात्रा में कोयला पकड़ा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
