देखें बीरभूम पर होगा तुगलक राज या किसी और का : सुकांत मजूमदार
जिले के इलम बाजार स्थित जयदेव मेला में गुरुवार को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने जयदेव मंदिर और मेला परिसर का परिदर्शन किया.
बीरभूम.
जिले के इलम बाजार स्थित जयदेव मेला में गुरुवार को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने जयदेव मंदिर और मेला परिसर का परिदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीरभूम की राजनीतिक स्थिति और राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.तस्करी और जिला नेतृत्व पर सवाल
डॉ. सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस के जिला नेताओं अनुब्रत मंडल और काजल शेख का नाम लेते हुए कहा कि बीरभूम में अवैध बालू, कोयला, पत्थर और गाय की तस्करी से आनेवाला पैसा कहां पहुंचता है, यह जनता भली-भांति जानती है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में यह देखा जायेगा कि बीरभूम जिला मोहम्मद बिन तुगलक के हाथ में जायेगा या किसी और के.उन्होंने कोलकाता स्थित आइ-पैक कार्यालय में इडी अफसरों के साथ हुए दुर्व्यवहार को कानून के नजरिये से गलत बताया. तृणमूल कांग्रेस आइ-पैक से जुड़े किन लोगों पर कार्रवाई करेगी, यह उनका आंतरिक मामला है. इडी के मोबाइल फोन गायब होने के मुद्दे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है और इससे पार्टी की छवि पर असर पड़ता है.
चाकुलिया, फरक्का व डेमोग्राफी का मुद्दा
डॉ. मजूमदार ने कहा कि चाकुलिया और फरक्का में क्या चल रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है. वहां के विधायक किसी राजनीतिक दल या कानून को नहीं मानते. उन्होंने डेमोग्राफी का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों क्षेत्रों में आबादी के आंकड़े सबके सामने हैं. आरोप लगाया कि अवैध रूप से बांग्लादेश से आने वालों को नागरिकता दिलाने की कोशिश हो रही है और पश्चिम बंगाल को आईएसआई का गढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका भाजपा विरोध करती रही है और आगे भी करेगी.
बीएलओ आत्महत्या और धार्मिक कार्यक्रम
राज्य में बीएलओ आत्महत्या के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार का नतीजा है, ना कि चुनाव आयोग या एसआइआर के दबाव का. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जयदेव मेला स्थित राधा-माधव मंदिर में पूजा की, रामकृष्ण आश्रम पहुंचे, कैलासा में नागा बाबा के आश्रम का दौरा किया और तुलसी पौधा व कंबल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. देवी की आरती, गीत-गोविंद और नागा बाबा की पुस्तकों के उपहार, तिलोत्तमा कलाकारों का स्वागत भी कार्यक्रम का हिस्सा रहा. मौके पर भाजपा विधायक अनूप साहा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
