बंगाल में घुसपैठियों की शामत बन कर आया है एसआइआर : कृष्णेंदु

भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने भारत निर्वाचन आयोग(इसीआइ) का आभार जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआइआर प्रक्रिया यहां के घुसपैठियों, रोहिंग्या व अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए शामत बन कर आयी है.

By AMIT KUMAR | November 4, 2025 9:55 PM

आसनसोल.

भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने भारत निर्वाचन आयोग(इसीआइ) का आभार जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआइआर प्रक्रिया यहां के घुसपैठियों, रोहिंग्या व अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए शामत बन कर आयी है. अवैध अतिक्रमणकारी जितनी भी कोशिश कर लें, वर्ष 2026 की वोटर्स लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं होगा.

भारतीय नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं

कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि जो लोग भारतीय नागरिक हैं और भारत के गणतंत्र एवं संविधान को मानते हैं, उन्हें तनिक भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. उनका नाम वोटर लिस्ट से कभी नहीं हटेगा. उन्होंने कहा कि बीएलओ पूरी निष्ठा से अपना काम कर रहे हैं और उन्हें इस प्रक्रिया पर पूर्ण विश्वास है.

तृणमूल पर साधा निशाना, ठगी का आरोप भी लगाया

भाजपा नेता ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिन्होंने पहले एसआईआर का विरोध किया था, अंततः उन्हें इसे स्वीकार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलपार इलाके में तृणमूल के एक पूर्व पार्षद और अल्पसंख्यक सेल के नेता, जो मंत्री के करीबी हैं, उनके बेटे ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की ठगी की है. मुखर्जी ने आरोप लगाया कि गरीब लोगों से ठगी करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार नहीं बल्कि सरेंडर कराया गया. साथ ही पीड़ितों को चेतावनी दी गई कि शिकायत करने पर उन्हें पैसा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि ठगी का पैसा बांट लिया गया है और आने वाले समय में सच्चाई सबके सामने आ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है