माणिक बाजार पंचायत में बड़ा बदलाव फिर बहुमत के साथ भाजपा का कब्जा
जिले के सोनामुखी विधानसभा क्षेत्र के माणिक बाजार ग्राम पंचायत में राजनीतिक समीकरण अचानक बदल गये. सात सितंबर, 2025 को ग्राम पंचायत संख्या 170 की सदस्य श्यामली लोहार भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में चली गई थीं.
बांकुड़ा.
जिले के सोनामुखी विधानसभा क्षेत्र के माणिक बाजार ग्राम पंचायत में राजनीतिक समीकरण अचानक बदल गये. सात सितंबर, 2025 को ग्राम पंचायत संख्या 170 की सदस्य श्यामली लोहार भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में चली गई थीं. आरोप है कि उन्हें तृणमूल के बिष्णुपुर सांगठनिक जिलाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने पार्टी में शामिल होने को बाध्य किया था. धमकी और दबाव का आरोपसोमवार को श्यामली लोहार ने फिर से भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके पति को धमकाकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर मजबूर किया गया था. उन्होंने कहा कि वे भाजपा में थीं, भाजपा में हैं और भाजपा में ही रहेंगी. श्यामली ने यह भी आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के नेता उनके घर जबरन पहुंचे और दबाव बनाया. पंचायत की सत्ता का संतुलन बदलामाणिक बाजार पंचायत में कुल नौ सदस्य हैं. इनमें से पांच भाजपा और चार तृणमूल कांग्रेस से थे. श्यामली लोहार के तृणमूल में जाने के बाद समीकरण पलट गया था और तृणमूल पांच बनाम चार से आगे हो गयी थी. लेकिन सोमवार को भाजपा में उनकी वापसी के साथ ही अनुपात फिर से पांच बनाम चार हो गया और पंचायत की बागडोर दोबारा भाजपा के हाथों में आ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
