दुर्गापूजा बोनस के लिए कोलियरी में विरोध प्रदर्शन
दुर्गापूजा से पहले बोनस के भुगतान की मांग को लेकर शिवडांगा एसएसआइ कोलियरी में श्रमिकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
जामुड़िया.
दुर्गापूजा से पहले बोनस के भुगतान की मांग को लेकर शिवडांगा एसएसआइ कोलियरी में श्रमिकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को यह प्रदर्शन सीटू, एचएमएस व आइएनटीटीयूसी तीनों यूनियनों ने मिल कर किया. प्रदर्शनकारी श्रमिकों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द पूजा बोनस का भुगतान किया जाए, क्योंकि त्योहार में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. सीटू नेता वीरेंद्र महतो ने बताया कि सोमवार को तीनों यूनियनों ने एक बैठक की थी, जिसमें यह फैसला लिया गया था कि यदि बोनस का तुरंत भुगतान नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.उन्होंने मांग करते हुए कहा कि या तो सभी श्रमिकों को उनका पूरा पूजा बोनस तुरंत दिया जाये अथवा, एडवांस के तौर पर कम से कम एक लाख रुपये दिये जायें. इस विरोध प्रदर्शन के प्रमुख नेताओं में वीरेंद्र महतो, सुबहान मियां, रामाधार हरिजन, शीतल चक्रवर्ती, भोला कुमार, विनोद यादव, परदेशी राम व रामकुमार नोनिया शामिल थे. प्रदर्शन के बाद यूनियन नेताओं ने प्रबंधन को अपनी मांगों से अवगत कराया है और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो वे आंदोलन करने पर विचार करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
