23 से शुरू होगा शांति निकेतन का पारंपरिक पौष मेला
जिले के शांति निकेतन में इस वर्ष का ऐतिहासिक पारंपरिक पौष मेला 23 दिसंबर 2025 से छह दिनों तक पूर्व पल्ली मैदान में आयोजित किया जायेगा.
बोलपुर.
जिले के शांति निकेतन में इस वर्ष का ऐतिहासिक पारंपरिक पौष मेला 23 दिसंबर 2025 से छह दिनों तक पूर्व पल्ली मैदान में आयोजित किया जायेगा. गुरुवार को विश्व भारती और शांतिनिकेतन ट्रस्ट के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. आयोजन से पहले राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से अनुमति ली जायेगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि स्टॉल और प्लॉट बुकिंग में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जायेंगे. हर साल इस प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायतें मिलती रही हैं. विश्व भारती के कार्यवाहक जनसंपर्क अधिकारी अतिग घोष ने कहा कि मेला सभी की इच्छा के अनुरूप होगा, परंतु एनजीटी के सभी निर्देशों का पालन अनिवार्य रहेगा. विश्व भारती को 17 सितंबर 2023 को यूनेस्को द्वारा ‘विश्व धरोहर’ का दर्जा दिया गया था. इस उपाधि के बाद यह दूसरा पौष मेला होगा. बैठक में कुलपति प्रवीर कुमार घोष, सचिव विकास मुखोपाध्याय और शांतिनिकेतन ट्रस्ट के सचिव अनिल कोनार उपस्थित थे. गौरतलब है कि पर्यावरण कार्यकर्ता सुभाष दत्त ने 2016 और 2018 में मेले में प्रदूषण को लेकर दो मामले एनजीटी में दायर किए थे, जिसके बाद अदालत ने पटाखों पर रोक और कई पर्यावरणीय नियम लागू किए थे. इन्हीं नियमों को ध्यान में रखकर इस वर्ष का आयोजन किया जाएगा. मेला शुरू होने से पहले बीरभूम जिला अधिकारी के साथ भी बैठक की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
