पानागढ़ रेलपार में मकान मालिक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी
घर के अंदर बरामदे में मकान मालिक का क्षत-विक्षत शव पड़ा था. मृतक का नाम माणिक पाल(55) बताया गया है.
पानागढ़. शुक्रवार को सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ रेल पार टंकीतला इलाके में मकान मालिक का अपने ही घर में सड़ा-गला शव मिलने से उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और किसी तरह खिड़की के रास्ते दरवाजा खोल कर भीतर गयी. घर के अंदर बरामदे में मकान मालिक का क्षत-विक्षत शव पड़ा था. मृतक का नाम माणिक पाल(55) बताया गया है. स्थानीय निवासी और पंचायत सदस्य गौतम बाउरी तथा पूर्व पंचायत सदस्य रामजी मंडल ने बताया कि उस मकान में मकान के मालिक माणिक पाल अकेले ही रहते थे. आसपास के लोग कभी-कभार उन्हें एक समय का खाना दे देते थे. शुक्रवार सुबह से ही उक्त मकान से दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों को संदेह हुआ. चूंकि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, लिहाजा थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खिड़की से घुस कर किसी तरह दरवाजा खोला. पुलिस जब मकान के अंदर पहुंची, तो भीतर अंधेरा था और तीव्र दुर्गंध आ रही थी. टॉर्च लेकर पुलिस जब मकान के भीतर पहुंची, तो बरामदे में सड़ा-गला शव देखा. स्थानीय लोगों ने देख कर बताया कि मृतक माणिक पाल ही हैं. उसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के वास्ते दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मानिक पाल अकेले ही मकान में रहते थे. उनका यहां कोई नहीं था. कभी खाते थे, कभी कई-कई दिनों तक भूखे ही पड़े रहते थे. माणिक पाल की इस अस्वाभाविक मौत के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. माणिक पाल के रिश्तेदारों को सूचना दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
