आसनसोल मंडल ने दुर्गा पूजा पर स्क्रैप आर्ट और स्पेशल ट्रेनों का किया संचालन सुनिश्चित
रचनात्मकता और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने दुर्गा पूजा के उत्सव का स्वागत किया.
आसनसोल.
रचनात्मकता और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने दुर्गा पूजा के उत्सव का स्वागत किया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक भवन में स्थापित स्क्रैप आर्ट मॉडलों को कर्मचारियों द्वारा सावधानीपूर्वक पुनर्जीवित किया गया और जीवंत रंगों व पारंपरिक रूपांकनों से सजाया गया, जिससे परिसर में सांस्कृतिक भव्यता और उत्सव का माहौल बढ़ा.स्क्रैप आर्ट: अपशिष्ट से आश्चर्य
नट, बोल्ट, स्क्रैप लोहा और अप्रयुक्त रेलवे स्पेयर पार्ट्स से तैयार ये कलात्मक स्थापनाएं “अपशिष्ट से आश्चर्य ” अवधारणा को मूर्त रूप देती हैं. यह पहल न केवल परिसर की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति मंडल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. यह रेलवे कर्मियों की कलात्मक प्रतिभा और सामुदायिक जुड़ाव का उत्कृष्ट उदाहरण है.
उत्सव स्पेशल ट्रेनों का संचालन
आसनसोल मंडल ने दुर्गा पूजा सीजन में यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया है. ये ट्रेनें आसनसोल और आस-पास के स्टेशनों को प्रमुख शहरों और तीर्थस्थलों से जोड़ती हैं, अतिरिक्त बर्थ प्रदान करती हैं और भीड़भाड़ को कम करने में मदद करती हैं, जिससे श्रद्धालु और यात्री आराम से उत्सव में हिस्सा ले सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
