कुनुस्तोड़िया कोलियरी क्षेत्रों में स्कूली बस सेवा बहाल

इसीएल के कुनुस्तोड़िया कोलियरी क्षेत्र के स्कूली बच्चों व अभिभावकों के लिए आखिरकार राहत की खबर आ गयी.

By AMIT KUMAR | December 1, 2025 9:46 PM

जामुड़िया.

इसीएल के कुनुस्तोड़िया कोलियरी क्षेत्र के स्कूली बच्चों व अभिभावकों के लिए आखिरकार राहत की खबर आ गयी. पिछले बुधवार से अचानक बंद हुई स्कूली बस सेवा सोमवार से इन क्षेत्रों के सभी कोलियरी अंचल में पूरी तरह से बहाल हो गयी. बस सेवा अचानक टेंडर एक्सटेंशन से संबंधित तकनीकी समस्या के कारण बंद कर दी गई थी.बसें बंद होने से बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे अभिभावक चिंतित थे. बस सेवा बंद होने के बाद, क्षेत्र के श्रमिक संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। स्थानीय विधायक हरेराम सिंह ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और बच्चों की परेशानी को देखते हुए मामले में हस्तक्षेप किया. विधायक ने महाप्रबंधक कार्यालय में विशेष बैठक की, जिसमें अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया. बैठक में अधिकारियों ने सोमवार से सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया था. अधिकारियों के आश्वासन के अनुसार, सोमवार से कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के सभी कोलियरी क्षेत्रों में स्कूली बसें अपने नियमित रूट में चलने लगीं. बस सेवा की बहाली से बच्चों और अभिभावकों के चेहरे पर खुशी और राहत साफ दिखाई दी. अब कोलियरी क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चों का स्कूल आना-जाना फिर से सुचारु हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है