अवैध कोयला कारोबार को लेकर पुलिस एक्शन मोड में, खुद कर रही है छापेमारी

इसीएल के चरणपुर कोयला खदान (ओसीपी) में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से शुक्रवार रात को स्थानीय दोमुहानी बाजार इलाके का निवासी सौरव गोस्वामी (18) की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था.

By AMIT KUMAR | November 11, 2025 9:30 PM

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

इसीएल के चरणपुर कोयला खदान (ओसीपी) में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से शुक्रवार रात को स्थानीय दोमुहानी बाजार इलाके का निवासी सौरव गोस्वामी (18) की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इसके बाद भी इस खदान में अवैध खनन के कार्य पर कोई असर नहीं पड़ा है, धड़ल्ले से यह कार्य जारी है. इसीएल के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित दर्ज करायी जा रही शिकायत में इस बात को बार-बार दोहराया जाता है कि संगठित माफिया इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं, जिससे कारण इसे रोक पाना कठिन है. सोमवार रात को बाराबनी थाने की पुलिस ने इसीएल के चरणपुर लीजहोल्ड एरिया में छापेमारी कर जामुड़िया परिहारपुर इलाके के निवासी शेख सुकुर आलम (27) को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक बाइक पर लदा 500 किलो कोयला, गैंती (कोयला काटने का सामान) जब्त किया. उसने स्वीकार किया कि वह और बाइक के मालिक सहित अन्य कई लोग इस अवैध कोयले के कारोबार में शामिल हैं. चरणपुर खदान से अवैध रूप से कोयला खरीदकर वे परिवहन कर रहे थे. थाने के सहायक अवर निरीक्षक सोमेन घोष की शिकायत पर गिरफ्तार आरोपी के साथ बाइक मालिक व अन्य को नामजद बनाकर प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/61(2) और एमएमडीआर एक्ट की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. खदानों में नियमित अवैध खनन का कार्य जारी है. बाराबनी थाना क्षेत्र में स्थित इसीएल श्रीपुर सतग्राम एरिया के भनोड़ा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी अंतर्गत चरणपुर माइंस पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में है. खदान का विस्तारीकरण हो रहा है, जिसके कारण खदान से सटे सैकड़ो परिवार पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन चल रहा है और काफी हंगामा भी हो रहा है. इसी दौरान चरणपुर हाटतला इलाके में धंसान की एक बड़ी घटना हुई, जिसमें एक मकान जमींदोज हो गया और पूरे इलाके बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गयीं. यह मामला गर्म ही था कि अवैध खनन के दौरान खदान में चाल धंसने से स्थानीय निवासी सौरव की मौत हो गयी. इन सब के बाद भी खदान में अवैध खनन के कार्य पर कोई असर नहीं पड़ा है. बाराबनी थाने की पुलिस की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ.

संगठित माफिया कर रहे हैं अवैध कोयला कारोबार का संचालन

इसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद नियमित कोयला चोरी को लेकर शिकायत करते रहते हैं. हाल ही में खदानों में कोयला चोरी लेकर दर्ज करायी गयी एक शिकायत में उन्होंने लिखा कि इसीएल के खदानों में अवैध अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. सैकड़ों की संख्या में लोग खदानों में अवैध तरीके से प्रवेश करते हैं और कोयला लूटकर ले जाते हैं. सुरक्षा में तैनात जवान लाचार रहते हैं, जवानों के साथ गाली-गलौज की जाती है और उन्हें धमकी दी जाती है. कई बार मारपीट भी हुई है. यह कार्य संगठित माफियाओं द्वारा किया जा रहा है, जो गलत लाभ कमाने के लिए इसीएल के लीजहोल्ड एरिया में अवैध रूप से कोयला के इस कारोबार में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है