हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत से हंगामा, दो गिरफ्तार

केंदा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल हॉस्टल में कक्षा नौ के छात्र शंभू कुंभकार (14) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. रविवार रात छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया.

By AMIT KUMAR | November 4, 2025 9:53 PM

पुरुलिया.

केंदा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल हॉस्टल में कक्षा नौ के छात्र शंभू कुंभकार (14) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. रविवार रात छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार को परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग स्कूल परिसर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सड़क जाम कर प्रदर्शन

परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने करीब दस घंटे तक सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने दबाव में आकर स्कूल के सचिव जगन्नाथ महतो और प्रधान शिक्षक गुणधार महतो को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत, मामले की जांच जारी

दोनों आरोपियों को मंगलवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बैनर्जी ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्ट जानकारी मिलेगी. घटना के बाद मंगलवार को स्कूल बंद रहा. इस बीच भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है