इकड़ा मोड़ पर तीन गांव के लोगों का पथावरोध, घंटों लगा रहा जाम

ग्रामीणों ने इकड़ा रेलवे स्टेशन के समीप इकड़ा मोड़ पर सड़क को अवरुद्ध कर दिया

By GANESH MAHTO | December 2, 2025 11:45 PM

जर्जर सड़क व बढ़ते प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीण उतरे सड़क पर, जताया करारा प्रतिवाद अवरोध से जामुड़िया-हरिपुर मार्ग पर लग गया गाड़ियों का लंबा जाम

पुलिस के आश्वासन के बाद थमा प्रदर्शन, सामान्य हुई आवाजाही

जामुड़िया. इकड़ा, महिषाबुड़ी और चंडीपुर इन तीन गांव के स्थानीय लोगों ने लंबे समय से जर्जर पड़ी सड़क के निर्माण में हो रही देर को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने इकड़ा रेलवे स्टेशन के समीप इकड़ा मोड़ पर सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिसके चलते जामुड़िया से हरिपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी. सड़क जाम के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

स्थानीय लोगों की मुख्य समस्या इकड़ा निवासी बुद्धदेव रजक ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क इकड़ा रेलवे स्टेशन मोड़ से होते हुए कई ग्रामीण इलाकों को जोड़ती है. इस रास्ते पर स्थित एक बड़े कारखाने के भारी मालवाहक वाहनों का लगातार आवाजाही होती है, जिसके कारण सड़क पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो चुकी है.

ग्रामीणों ने दो प्रमुख समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिससे इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है. यह सड़क छात्रों के लिए भी स्कूल-कॉलेज जाने का एकमात्र मार्ग है. स्थानीय लोगों को कारखाने से निकलने वाले प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है.

प्रशासन की अनदेखी का आरोप

स्थानीय निवासी बुद्धदेव रजक ने बताया कि जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई महीने पहले ही अड्डा चेयरमैन, मेयर, चेयरमैन, पार्षद और पुलिस को लिखित आवेदन दिया था.इतने महीने बीत जाने के बावजूद भी जर्जर सड़क पर कोई कार्य नहीं हुआ, जिसके कारण आज हमें मजबूरन यह सड़क अवरुद्ध करना पड़ा.

मुख्य इंजीनियर से आश्वासन मिलने पर थमा प्रदर्शन

घटना की सूचना पाते ही जामुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया और उनकी बातचीत कारखाने के मुख्य अभियंता से करवायी. उसके घंटों बाद प्रदर्शनकारियों ने अवरोध हटाया. मुख्य इंजीनियर से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन बंद किया, तब जाकर यातायात सामान्य हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है