गोगला क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस ने 13 पूर्व शिक्षकों को किया सम्मानित
लावदोहा प्राथमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को मंगलवार सुबह सम्मानित किया गया.
पांडवेश्वर.
लावदोहा प्राथमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को मंगलवार सुबह सम्मानित किया गया. गोगला क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस की ओर से माधाईगंज कोलियरी के पास स्थित पार्टी कार्यालय में समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में गोगला पंचायत के उपप्रधान गंगाधर गोस्वामी, तृणमूल क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम घोष सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.13 शिक्षकों को माला और प्रशस्ति पत्र
गौतम घोष ने बताया कि क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के 13 सेवानिवृत्त शिक्षकों को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि विधायक के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.
सम्मान से अभिभूत पूर्व शिक्षक
सम्मानित पूर्व शिक्षकों, गंगाधर घोष, अतुल बाउरी, शेख मोहिउद्दीन और अजीत धारा, ने कहा कि अक्सर सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों को भुला दिया जाता है, लेकिन कई वर्षों बाद भी उनके योगदान को याद कर सम्मानित किया जाना अत्यंत प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि इस तरह का सम्मान उन्हें अभिभूत करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
