एक क्षेत्र एक नियम की मांग पर प्रबंधन को एचएमएस का ज्ञापन

बीसीसीएल सीवी एरिया-12 में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जारी नये बायोमेट्रिक टाइमलाइन आदेश के खिलाफ बुधवार को बेगुनिया में स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय पर कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.

By AMIT KUMAR | November 19, 2025 9:27 PM

नियामतपुर.

बीसीसीएल सीवी एरिया-12 में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जारी नये बायोमेट्रिक टाइमलाइन आदेश के खिलाफ बुधवार को बेगुनिया में स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय पर कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. यूनियन ने प्रबंधन के इस आदेश को बेतुका व गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की और एक क्षेत्र एक नियम जारी करने की आवाज उठायी. गौरतलब है कि मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 24 नवंबर से अधिकारियों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुबह नौ बजे से 9:30 बजे तक अनिवार्य होगी. इसी आदेश के विरोध में यूनियन के एरिया सचिव सुभाशीष मुखर्जी के नेतृत्व में कर्मियों ने बेगुनिया कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में एरिया सेफ्टी ऑफिसर एवं अतिरिक्त महाप्रबंधक शांतनु चक्रवर्ती ने ज्ञापन ग्रहण किया. श्री मुखर्जी ने कहा कि बीसीसीएल के अन्य सभी एरिया कार्यालयों में अटेंडेंस का टाइम 9:30 बजे से 10 बजे तक है, जबकि सीवी एरिया-12 में सुबह नौ बजे से 9:30 बजे तक रखा गया है. सभी एरिया में समान नियम लागू नहीं किया गया, तो कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने प्रबंधन पर यह भी आरोप लगाया कि कर्मियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. क्वार्टर उपलब्ध नहीं है, पेयजल की दिक्कत, साफ-सफाई की कमी, बाथरूम की खराब स्थिति तथा कैंटीन व्यवस्था का अभाव है.

अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री चक्रवर्ती ने बताया कि यह आदेश बीसीसीएल मुख्यालय से जारी हुआ है. महाप्रबंधक से चर्चा कर इसे मुख्यालय तक पहुंचाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है