सरस्वती पूजा से पहले गणेश पूजन दुर्गापुर में 12 वर्षों की अनोखी परंपरा

जहां शहर व आसपास के इलाकों में सरस्वती-पूजा की तैयारियां पूरी हैं, वहीं दुर्गापुर में एक ऐसा आयोजन भी है जो सबका ध्यान खींच रहा है.

दुर्गापुर.

जहां शहर व आसपास के इलाकों में सरस्वती-पूजा की तैयारियां पूरी हैं, वहीं दुर्गापुर में एक ऐसा आयोजन भी है जो सबका ध्यान खींच रहा है. सरस्वती पूजा से ठीक एक दिन पहले गणेश पूजा का भव्य आयोजन कर मिलन संघ क्लब पिछले 12 वर्षों से एक अलग पहचान बनाए हुए है. बड़े पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की जगह गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाती है और विधि-विधान के साथ तीन दिनों तक सामूहिक पूजा का आयोजन होता है.

बुधवार को माघ शुक्ल चतुर्थी के सुअवसर पर गणेश प्रतिमा का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर शहर के कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हाथों बस्ती के सैकड़ों बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण भी किया गया. उद्घाटन समारोह में तृणमूल कांग्रेस के उप जिलाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, पूर्व विधायक विश्वनाथ परियाल, पुलिस अधिकारी मिहिर दे, पूर्व पार्षद अंकिता चौधरी, भीम सेन मंडल, महकमा बल्ड संस्था के सचिव कवि घोष और समाजसेवी गगन दीप सिंह सहित कई जाने-माने लोग शामिल हुए.

पूजा के साथ प्रतियोगिता व सामाजिक गतिविधियां

मिलन संघ क्लब की ओर से आयोजित इस गणेश पूजा में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं, सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होती हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में इलाके के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. क्लब सदस्य अभिषेक झा और बाउल दास ने बताया कि माघ महीने की चतुर्थी पर गणेश पूजा की यह परंपरा बस्ती के लोगों ने 12 वर्ष पहले शुरू की थी, जिसे आज तक मिलन संघ क्लब निभाता आ रहा है. सरस्वती पूजा से पहले बाबा गणेश की पूजा को लेकर शहर में हर साल चर्चा रहती है. क्लब का लक्ष्य भविष्य में इस परंपरा को और बड़े स्तर पर आयोजित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AMIT KUMAR

AMIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >