आसनसोल रेलवे स्टेशन पर खुला रैपिडो बुकिंग काउंटर

आसनसोल रेलवे स्टेशन में रेलवे की ओर से रिजर्वेशन काउंटर के पास रैपिडो का बुकिंग काउंटर खोला गया है.

By AMIT KUMAR | January 7, 2026 9:48 PM

आसनसोल.

आसनसोल रेलवे स्टेशन में रेलवे की ओर से रिजर्वेशन काउंटर के पास रैपिडो का बुकिंग काउंटर खोला गया है. इसके साथ ही आसनसोल रेल मंडल में पहली बार किसी रेलवे स्टेशन के बाहर रैपीडो का आधिकारिक काउंटर शुरू हुआ है. इस पहल से यात्रियों को अंतिम गंतव्य तक पहुंचने में बेहतर और तेज सुविधा मिलेगी.

मोबाइल ऐप से होगी बुकिंग

काउंटर खुलने के बाद यात्री स्टेशन से बाहर निकलते ही मोबाइल ऐप के माध्यम से रैपिडो बाइक-टैक्सी बुक कर सकेंगे. इससे शहर के किसी भी हिस्से में कम समय और कम खर्च में पहुंचना आसान होगा. खास तौर पर कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे राहत मिलेगी.

बाइक टैक्सी सेवा से बढ़ी सुविधा रैपिडो काउंटर के शुरू होने के साथ ही आसनसोल रेलवे स्टेशन पर बाइक टैक्सी सेवा भी औपचारिक रूप से उपलब्ध हो गयी है. यात्री बाइक पर सवार होकर सीधे अपने ठिकाने तक जा सकते हैं. इससे ऑटो और अन्य वाहनों पर निर्भरता कम होगी.

इस नयी सुविधा के शुरू होने से यात्रियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है