हादसे में मृत तीनों खनिकों के शव लेकर हो गये फरार, नहीं हो पाया पोस्टमॉर्टम
दबंगई. बोड़ीरा ओसीपी में दुर्घटना के बाद कोल माफियाओं ने दिखाया अपना रौब, पुलिस प्रशासन लाचार
ओसीपी के परियोजना अधिकारी ने की शिकायत, रेस्क्यू के बाद निकले शव और घायलों पर मौजूद भीड़ ने जबरन किया कब्जा
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पुलिस व सीआइएसएफ ने गांव में आकर की अपील, खदान में ना जायें लोगआसनसोल/कुल्टी . बीसीसीएल के दामागोड़िया कोलियरी अंतर्गत बोड़ीरा ओसीपी में मंगलवार को हुई भयावह दुर्घटना के बाद कोयला माफियाओं के दबंगई के आगे सभी लाचार रहे. दुर्घटना में तीन खनिकों की मौत हुई और दो घायल हुए थे. इन सभी को खदान से मौजूद भीड़ ने जबदस्ती अपने कब्जे में ले लिया और निकल गये. घायलों का इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है और शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ. इस पूरे घटना को लेकर दामागोड़िया कोलियरी के परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी ने कुल्टी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी, अपराधी साजिश, आपराधिक अतिचार, उपेक्षा के कारण मौत, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्य से जुड़े बीएनएस की धारा 303(2)/61(2)/62/329(3)/106(1)/125 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.क्या है पूरा मामला
मंवलवार भोर में बोड़ीरा ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक भयावह दुर्घटना हुई. जिसमें तीन खनिकों कन्यापुर इलाके के निवासी सुरेश बाउरी, लक्ष्मणपुर इलाके की निवासी गीता बाउरी और लालबाजार घाटीगली के निवासी टीलु बाउरी की मौत हुई और बोड़ीरा के निवासी सुभाष मल्लिक तथा गोविंद बाउरी गंभीर रूप से घायल हुए. इस घटना की जानकारी आग की तरह फैली और प्रबंधन ने एक पोकलेन मशीन के जरिये रेस्क्यू चलाया और मलबे के अंदर से सभी को निकाला गया. खदान के अंदर और बाहर सीआइएसएफ की टीम थी, खदान के उपर पुलिस की टीम थी, इसके बावजूद खदान के अंदर जमा लोगों की भीड़ ने मृतक और घायलों को लेकर निकल गये.परियोजना अधिकारी की शिकायत
दामागोड़िया कोलियरी के परियोजना अधिकारी श्री तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा कि 13 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे उन्हें सूचना मिली कि बोड़ीरा ओसीपी में दक्षिण पूर्व की ओर कुछ बदमाशों द्वारा कोयला चोरी के दौरान वहां दुर्घटना हुई है. श्री तिवारी अपने अन्य आधिकारियों के साथ वहां पहुंचे और शॉवेल मशीन की मदद से रिकवरी का कार्य शुरू किया. दो घायल व्यक्ति और मृतक हालत में लोगों को निकाला गया. वहां मौजूद भीड़ ने मृतक और घायल सभी को जबरदस्ती अपने कब्जे में ले लिया और वहां से निकल गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
