दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद पार्षद तृणमूल से निष्कासित
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के वार्ड चार के तृणमूल कांग्रेस पार्षद के खिलाफ इलाके की ही एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया.
बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के वार्ड चार के तृणमूल कांग्रेस पार्षद के खिलाफ इलाके की ही एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया. बुधवार को उसकी शिकायत पर रामपुरहाट थाने में पार्षद प्रियनाथ साव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके बाद गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस से आरोपी पार्षद को निकाल दिया गया. इधर, युवती का आरोप है कि विवाह करने का झांसा देकर आरोपी ने उससे कई बार यौनाचार किया. फिर शादी का दबाव बनाने पर पार्षद पीड़िता को धमकाने लगा. आरोपी पार्षद विवाहित है और उसके बाल-बच्चे भी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में वोटर-कार्ड के काम को लेकर युवती का पार्षद के पास गयी थी. फिर उससे घनिष्ठता हो गयी. युवती का आरोप है कि उसके बाद आरोपी पार्षद ने विवाह करने का प्रलोभन देकर उसे विभिन्न जगहों पर ले गया और कई बार अवैध शारीरिक संबंध बनाये. घटना को लेकर मची खलबली के बाद बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से उक्त पार्षद को पार्टी से निकाल दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
